Loading...
अभी-अभी:

1 अप्रैल से शुरु होगी बीजेपी की किसान सम्मान यात्रा, आज हुई बैठक

image

Mar 17, 2018

भोपाल। आगामी 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बीजेपी प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मान यात्रा निकालने जा रही है, जिसको लेकर आज बीजेपी कार्यालय में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मौजूद रहे।

इनका कहना है...

बैठक को लेकर मंत्री तोमर का कहना है, कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है और इसी को लेकर किसानों के बीच में जाने की योजना बनाई गई है। आगामी 1 अप्रैल से किसान सम्मान यात्रा की शुरुआत होगी।

वहीं प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भगवान बलराम को पहला कृषि मंत्री बताया। चौहान का कहना है कि भगवान बलराम की जन्मस्थली की मिट्टी लेकर प्रदेशभर की 230 विधानसभा क्षेत्रोंं में बीजेपी जाएगी, और किसानों को उनके हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएगी।

मुरैना में विशाल किसान सम्मेलन से होगी शुरुआत...

वहीं इस यात्रा की शुरुआत 1 अप्रैल से मुरैना में विशाल किसान सम्मेलन के साथ की जाएगी। बैठक में तोमर द्वारा धोती और कुर्ता पहनकर आने का भी सुझाव दिया गया है, वहीं बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों से कागजात तैयार करने की बात भी कही गई है।