Loading...
अभी-अभी:

शहर में कुत्तो ने मचाया आतंक, घरो से निकलना हुवा दुर्भर

image

Jul 13, 2018

इंदौर में कुत्तो की बढ़ती तादात से कई कालोनियों ने लोंगो का जीना दुर्भर हो गया है बच्चो को घर के बाहर खेले अरसा हो गया है जी हां इंदौर के झोनल क्रमांक 12 के गुरुनानक नगर और दर्जनों कालोनियों में इन दिनों कुत्तो का आतंक जारी है बच्चो से लेकर बूढ़े भी कुत्तो के आतंक के चलते घरों से बाहर निकलना बंद हो गया हे श्वानो की लगातार बढ़ती तादात और उनके दवरा बच्चो से लेकर बूढ़ो के काटे जाने की घटना से कालोनी के लोंगो में दहसत बन गई हे जिससे परिजन अपने बच्चो को घर के बाहर खेलने तक नहीं दे रहे हे 

दरअसल झोनल क्रमांक 12 के अंतर्गत गुरुनानक नगर और यहां लगी दर्जनों कालोनियों में इन दिनों श्वानो ने आतंक मचा रखा है पैदल जाने वाले और दो पहिया वाहन पर इन कालोनियों में निकलने वाले खासे परेशान है वही श्वानो के आतंक के चलते एक्सीडेंट भी बढ़े है कालोनियों के रहवासी ने कुत्तो को लेकर हो रही परेशानी को कई बार निगम अधिकारियो को शिकायत भी की है लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से लगातार कुत्तो में वृद्धि हुई है और अब लगातार घटनाए हो रही है।

हालांकि इस बारे में जब निगम अधिकारी से बात की तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर बचते नजर आए हलांकि रहवासियो का कहना है की अगर निगम के अधिकारी इस ओर पहले सुध लेते तो कुत्तो की संख्या बढ़ने से रोकी जा सकती थी गौरतलब है की इंदौर नगर निगम कुत्तो की नसबंदी को लेकर सालाना लाखो रु खर्च करता है लेकिन फिर भी शहर में श्वानो की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।