Loading...
अभी-अभी:

पैसे की वसूली का सनसनीखेज मामला, केन्द्रीय जेल से फोन पर दी धमकी

image

Jul 13, 2018

केन्द्रीय जेल से फोन पर धमकी देकर पैसे की वसूली का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां उधार में दिए पैसे का ब्याज नहीं देने पर आरोपी ने दुर्ग केन्द्रीय जेल में बंद गैंगेस्टर तपन सरकार से प्रार्थी को फोन पर धमकी दिलवाया, प्रार्थी ने धमकी से तंग आकर पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है मामले में 2 आरोपी ज्ञानचंद जैन और उसका पुत्र अंकुश जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी सोहन जैन अभी भी फरार है सभी आरोपी आपस में पिता-पुत्र है वही जेल में बंद गैंगेस्टर तपन सरकार के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया गया हैं
 प्रार्थी नीरज अग्रवाल जो की माडल टाउन भिलाई का रहने वाला है,प्रार्थी ने ज्ञानचंद जैन और उसके दो पुत्र सोहन और अंकुश जैन के साथ मिलकर पार्टनरशिप में आटे का फ्लोर मिल स्थापित करने के लिए बैंक से लगभग 85 लाख रूपये का लोन लिया। प्रार्थी ने ज्ञानचंद जैन से 85 लाख रूपये अधिक ब्याजदर पर उधार लिया जिसमें प्रार्थी ने उधार ली गई रकम तो वापस कर दिया लेकिन ब्याज के राशि को वह नहीं जमा कर पा रहा था,बार बार आरोपी ज्ञानचंद जैन ने पैसे नहीं मिले तो उसने केन्द्रीय जेल में निरुद्ध  गैंगेस्टर तपन सरकार को इस काम में लगा दिया,तपन सरकार भी हमेशा की तरह ही जेल के भीतर में रहते हुए भी बड़े ही आराम से बाहर प्रार्थी को फोन पर बच्चो की किडनैप,घर और दूकान में तोड़फोड़ करने की धमकी देकर राशि वसूलने की डिमांड करता था। लगातार मिल रही धमकी से तंग आकर प्रार्थी मोहन नगर थाना पहुच अपनी शिकायत दर्ज कराया। 

पुलिस ने भी मामला को गंभीरता को देखते हुए जांच किया जांच में सत्य पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ 384,506,507,427,34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया इस मामले को ट्रेस करने में पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक(साइबर सेल) का सहारा लिया। मामले में 2 मुख्य आरोपियों ज्ञानचंद जैन और पुत्र अंकुश जैन को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी सोहन जैन की तलाश में पुलिस जुट गए है वही इस मामले में केन्द्रीय जेल में बंद तपन सरकार के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है। महत्वपूर्ण बात इसमें यह है की कई सालो से केन्द्रीय जेल में बंद तपन सरकार के लोगो को धमकी डकार पैसे उगाही का मामला सामने आते रहा है लेकिन अब तक किसी ने कम्प्लेंट नहीं किया था लेकिन अब प्रार्थी हिम्मत करके सामने आ रहे है