Loading...
अभी-अभी:

शाम को झगड़ा हुआ, सुबह फांसी पर लटका मिला शव

image

Jan 21, 2019

राघवेंद्र सिंह : किटी गांव में शनिवार शाम को जमीन के विवाद में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद किसान ने आरोपित पर कार्रवाई के लिए ऊमरी थाने में शिकायती आवेदन दिया। रविवार सुबह किसान का शव उसके ही खेत में बबूल के पड़े पर लटका मिला। किसान का बेटा सुबह खेत पर पहुंचा तो उसने सबसे पहले पिता के शव को फांसी पर लटके देखा। बेटे ने पुलिस को सूचना दी। ऊमरी थाना टीआई तिमेश छारी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। भिंड से एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी को जांच के लिए बुलाया गया। एफएसएल अधिकारी ने फांसी को संदिग्ध माना है। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। ऊमरी पुलिस पड़ताल कर रही है।

किटी गांव निवासी पूरन यादव 65 पुत्र वृदावंदन सिंह यादव का शव रविवार सुबह उनके ही खेत में बबूल के पेड़ से लटका मिला है। सुबह किसान का बेटा गटोले खेत पर गया तो उसने पिता का शव लटका देखा। गटोले ने पुलिस और परिजन को सूचना की। बताया जा रहा है कि किसान पूरन यादव का शनिवार शाम को गांव के दिलीप सिंह पुत्र गंगाराम यादव से जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। किसान कायमी के लिए थाने में आवेदन देकर आए थे। बताया गया है कि इस पर दिलीप ने उन्हें दोबारा से चांटा मारा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं करते हुए आवेदन को जांच के लिए रख लिया था। सुबह किसान का शव फांसी पर लटका होने से ऊमरी थाना के टीआई तिमेश छारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। साथ ही जांच के लिए भिंड से एफएसएल अधिकारी को बुलाया गया। एफएल अधिकारी ने फांसी को संदिग्ध माना है। पुलिस अब पड़ताल कर रही है। परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

सिर और पीठ पर लगी मिली राख-
एफएसएल अधिकारी डॉ. पी अजय सोनी जांच के लिए गए तो मृतक किसान के सिर और पीठ पर राख लगी मिली है। साथ ही फंदा भी सामान्य फांसी की तरह नहीं है। प्रथम द्ष्टया प्रतीत हुआ है कि जैसे किसान को किसी ने बलपूर्वक फांसी पर लटकाया हो या घसीटा गया हो। एफएसएल अधिकारी ने पीठ और सिर पर लगी राख और खेत की मिट्टी के नमूने जांच के लिए लिए हैं। साथ ही शव के पास से बीड़ी के ठूठ मिले हैं। मृतक बीड़ी पीते थे। बीड़ी के ठूठ की डीएनए जांच कराई जाएगी। इससे मालूम किया जाएगा कि ठूठ किसी और के भी तो नहीं।