Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही आई सामने, जानें पुरी खबर

image

Sep 25, 2018

विनोद शर्मा -उत्तर प्रदेश के बांदा जिले मे रहने वाला हरिशचन्द्र नामक यह व्यक्ति ग्वालियर मे मजदूरी का काम करता था वो अपने घर वापस जा रहा था कि ट्रेन से अचानक गिर गया जिससे ट्रेन की चपेट मे आने के बाद उसके दोनो हाथ कट गए। घायल हरिशचन्द्र को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर मे भर्ती कराया लेकिन मजदूर के साथ कोई अटेन्डर न होने के कारण चिकित्सको ने उसपर कोई ध्यान नही दिया जिसपर मजदूर घालय हालत मे ही अस्पताल के वाहर निकल आया और लोगो से पैसे से लेकर अन्य मदद मांगने लगा।

एक घायल जिसके दोनो हाथ कटे हुए थे और उनपर पट्टिया बंधी थी जिसको इस तरह से दर्द मे परेशान होते देख लोगो को भी खासा गुस्सा आ रहा था लेकिन लोगो के कहने के बाद भी अस्पताल के किसी भी चिकित्सक ने उसकी ओर ध्यान नही दिया और उसको यू ही तडपने के लिए छोड दिया गया।लोगो का कहना था कि अंचल का सबसे बडा अस्पताल होने के बाद भी यह हालत है जहां बेसहारा मरीजो की कोई सुनवाई नही है।

काफी देर घायल भटकता रहा बाद मे स्वराज एक्सप्रस की टीम की पहल पर मजदूर को अस्पताल मे दुवारा भर्ती तो कर लिया गया लेकिन इस लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन कैमरे के सामने आने से लगातार बचते नजर आए।