Loading...
अभी-अभी:

​​​​​​​शहीदों के सम्मान में गैर राजनीतिक रूप से एक हुए जीरन वासी, युवकों ने कराया मुंडन

image

Feb 16, 2019

राजेश लक्सकर- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों को  गैर राजनीतिक रूप से सभी समाज, सभी धर्म और सभी दलों ने एक साथ एक मंच पर श्रदांजलि देकर दिखाया कि भले ही हम हर बात में अलग अलग रहें, पर देश के मुद्दे पर और आतंकवाद के खिलाफ हम एक जुट हैं।

नगरवासियों ने किए बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी कर दी गई 

शनिवार को जीरन के बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहे। हालांकि बाजार बंद करवाने कोई भी नहीं निकला, लेकिन व्यवसायियों ने अपनी स्वेच्छा से बाजार बंद कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। दूसरी तरफ नगर केसभी विद्यालयों में भी छुट्टी कर दी गई। वहीं दिन में कपड़ा व्यवसायियों, किराना व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर, शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए। इधर शाम को राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा के नेताओं, पुलिस प्रशासन, शासकीय कर्मचारियों और पत्रकारों सहित आम नागरिकों ने शहीदों के सम्मान में केंडल मार्च निकाला।

युवाओं ने करवाया मुण्डन फूंका पाकिस्तान का पुतला

नगरवासियों में इतना गुस्सा देखा गया कि उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी फूंक दिया। वहीं जीरन के समीप कुंचड़ोद गांव के युवाओं ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए अपना मुंडन करवाया। युवाओं ने कहा कि वक्त पड़ने   पर हम अपनी गर्दन भी कटवा सकते हैं। शनिवार को ही जीरन के निजी विद्यालय  संचालकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अवकाश घोषित कर दिया।