Loading...
अभी-अभी:

एट्रोसिटी एक्ट की धमकी के मामले में एमपीईबी के ए.ई. का ऑडियो वायरल, लोगों ने दी चक्काजाम करने की चेतावनी

image

Oct 31, 2018

दुर्गेश पाठक - बुरहानपुर जिले के खकनार में एमपीईबी के ए.ई आदित्य कटियार एवं ग्राम मांजरोद कला के लाइनमैन के बीच फोन पर की गई बात चीत का ऑडियो वायरल होने से एक जाति विशेष के लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है समाज के लोगों ने आदित्य काटिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की मांग की कार्यवाही नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मांजरोद कला के लाइनमैन द्वारा फोन पर ए.ई से विधुत कनेक्सन काटने एवं विधुत बिल वसूलने के संदर्भ मे बातचीत की गई इस दौरान ए.ई द्वरा फोन पर मराठा समाज के लोगो से विधुत बिल की वसूली करने व् बिल नही जमा करने पर विधुत कनेक्शन काटने का कहा गया अगर लोग इसका विरोध करते है तो मुझे बताना तभी अभद्रता पूर्वक गाली देते हुवे मराठा समाज के लोगो पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की बात भी कही गई।

जिसका आडियो शोसल मिडिया पर वायरल हो गया इसी बात से नाराज समाज के लोगो ने कलेक्टर के नाम खकनार थाने में ज्ञापन सोप ए.ई को सस्पेंड करने की मांग की गई है।