Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के नगरीय निकायों में घोटाले होना कोई नई बात नहीं

image

Apr 28, 2018

नगरीय निकायों में घोटाले होना कोई नई बात नहीं है लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नगरीय निकाय में इस बार घोटाला नहीं हुआ है बल्कि घोटाले से जुड़ी 2500 से ज्यादा फाइलें गायब कर दी गई है मामला सामने आने के बाद निगम के छोटे से अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए हैं आनन-फानन में फाइलों को ढूंढने के लिए एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है साथ ही एक बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है ऐसे में निगम का विपक्ष आरोप लगा रहा है की यह साजिश के तहत गायब की गई फाइल है।

ग्वालियर नगर निगम के रिकॉर्ड शाखा से करीब 2500 से ज्यादा महत्वपूर्ण फाइलें सनसनीखेज तरीके से गायब हो चुकी हैं खास बात यह है कि इस संगीन मामले पर निगम प्रशासन पर्दा डालकर बैठा है जानकारी के मुताबिक अगर इस मामले की परते खुली तो यह निगम के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला होगा क्योंकि जो फाइलें गायब हुई हैं उनमें निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार के मामलों में लोकायुक्तों पर जांच चल रही है साथ ही भवन निर्माण, मल्टी निर्माण की अनुमति सहित बड़ी पेमेंट की फाइल है। जिसको लेकर निगम विपक्ष निगम कमिश्नर से लेकर मेयर को इस मामले में घसीट रहा है।

निगम के रिकॉर्ड रूम से यह फाइलें हुई है गायब

·         लोकायुक्त प्रकरण के दस्तावेज बड़ी तादात में

·         पेमेंट के वाउचर 

·         निर्माण कार्यों का लेखा जोखा

·         निगम संपत्तियों का रिकॉर्ड

·         भवन निर्माण की अनुमति

·         मल्टीयों की अनुमतियां 

·         कर्मचारियों के प्रकरणों की फाइलें

·         निगम की सेवा से जुड़ी फाइलें भी गायब है

निगम के रिकोर्ड रूम से 2500 फाइलें गायब हो जाने के बाद नीचे से लेकर बड़े आधिकारियों में खलबली मची हुई है नगर निगम कमिश्नर ने इस मामले में एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है साथ ही रिकॉर्ड रूम के बाबू को भी सस्पेंड कर दिया गया है ऐसे में मेयर का कहना है कि मामला बहुत गंभीर है क्योंकि जो फाइल गायब हुई हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही उनमें निगम के कई मूल दस्तावेज भी शामिल है ऐसे में निगम अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहा है साथ ही पुलिस में भी ये मामला देने जा रहा है।

निगम में फाइलों के गुम हो जाने का यह मामला एक आरटीआई के तहत खुलासा हुआ है क्योंकि एक व्यक्ति ने आरटीआई दायर करके कुछ मामलों की जानकारी मांगी थी जिसमें निगम के स्टोर रूम से कहा गया था कि उस प्रकरण की फाइल गायब है जिसके बाकी फाइलों को ढूढ़ा गया है जो गायब मिली है निगम की तहकीकात में तकरीबन 109 फाइलों के बस्तें गायब है जिनमें 20 से 25 फाइलें होती हैं फिलहाल निगम प्रशासन इस मामले में पुलिस को भी रिपोर्ट  करने जा रहा है जिससे फाइलों के चोर समाने आ सकें।