Loading...
अभी-अभी:

सोन चिड़िया को लेकर बढ़ता विवाद, किरदारों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप

image

Feb 27, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- 1 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म सोन चिड़िया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सोन चिड़िया फिल्म को लेकर एक याचिका भी दायर कर दी गयी है। ये याचिका बागी मलखान सिंह और फिल्म के मुख्य किरदार डकैत मान सिंह के पौते जड़ेल सिंह ने लगाई है। जिसमें उन्होनें कहा है कि हाल ही में सोन चिड़िया का ट्रेलर आया है। वह विवादस्पाद है, क्योंकि उसमें चंबल की स्थानीय बोली के साथ-साथ फिल्म के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है।

फिल्म गालियों और एक्शन से भरपूर

मलखान सिंह का कहना है कि उनके डकैत जीवन पर “मलखान सिंह दी बैंडिट किंग” के नाम से हिंदी और इंग्लिश में किताब लिखी गयी थी। जिस पर आधारित सोन चिड़िया फिल्म बनाई गई है, लेकिन फिल्म के 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है। साथ ही कहा गया है कि ये फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी के बैकग्राउंड पर बनी है। जबकि डकैत मान सिंह की मृत्यु 1955 में ही हो गयी थी। फिलहाल इस याचिका में मलखान सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा सहित 15 लोगों को बनाया पार्टी। जिस पर आज सुनवाई होगी। आपको बता दें कि सोन चिडिया फिल्म के डायलॉग्स में जबरदस्त पंच है। साथ ही भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी चंबल के बागी के रोल में नज़र आ रहे हैं। वहीं फिल्म में पात्र चरित्र के बात करने के लहजे में स्थानीय बोली का इस्तेमाल किया गया है। वहीं आशुतोष राणा पुलिस इंसपेक्टर के रोल में हैं। फिल्म गालियों और एक्शन से भरपूर है।