Loading...
अभी-अभी:

दीपावली की रात अंधाधुंध आतिशबाजी से ग्वालियर महानगर में बढ़ा पॉल्यूशन का स्तर

image

Oct 29, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : पूरे देश की तरह ग्वालियर महानगर में भी पॉल्यूशन का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है और इसकी वजह है कि दीपावली के अवसर पर ग्वालियर महानगर सहित पूरे जिले में रातभर हुई अंधाधुंध आतिशबाजी धूल धुआं और कचरे के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण से ग्वालियर का पॉल्यूशन स्तर बढ़ा है। किसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ा है।

लोग जमकर उठा रहे आतिशबाजी का मजा
दीपावली के त्यौहारी सीजन में लोग जमकर आतिशबाजी का मजा उठा रहे हैं,लेकिन उनका यह आतिशबाजी का शौक लोगों के लिए गंभीर परेशानियां पैदा कर रहा है जिससे दीपावली पर्व कि पहले से चलाए जा रहे पटाखों के धुआं के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर  बढ़ गया है जिसके चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह की ओपीडी में भी अस्थमा और दमे के मरीजों के अलावा कई घटनाओं के मरीज भी इस प्रदूषण की वजह से इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। वही अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि पिछले बार की तुलना में लोगों में जागरूकता आई है और आतिशबाजी के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण और धूल धुएं से लोग जागरूक हुए हैं लेकिन अभी जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाने की जरूरत है।जिससे की सफाई के साथ-साथ लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

प्रदूषण मुक्त रहने का संदेश
गौरतलब है कि ग्वालियर महानगर में दीपावली के पटाखों और आतिशबाजी से उत्पन्न हुए कचरे के ढेर जगह-जगह लगे हुए हैं। जिसके कारण से शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है,लेकिन अब लोग सफाई के प्रति जागरूक हों। इसकी भी खास जरूरत है। सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी सोमवार को महाराज बाड़ा क्षेत्र में खुद झाड़ू लगाकर सफाई और प्रदूषण मुक्त रहने का संदेश दिया।