Loading...
अभी-अभी:

इछावरः लोगों की आस्था का केंद्र भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर, पशुओं की सलामती की मांगते हैं वरदान

image

Oct 29, 2019

संतोष बौध - मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवपुरा में भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर है, जो लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। ग्राम देवपुरा में  एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जहां पूरे प्रदेश से श्रद्धालु आते हैं और अपने मवेशी की सलामती की गुहार लगाते हैं। जिससे कि उनकी मवेशी को सलामती बनी रहती है। आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोगों की काफी भीड़ मेले में दिखाई देती है।

पशुपतिनाथ पर चढ़ाने के लिए अपने मवेशी का दूध लेकर पहुंचते हैं पशुपालक

इस मेले की परम्परा है कि जो भी श्रद्धालु आता है वो अपनी मवेशी का दूध लेकर आता है और भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में चढ़ाता है। हजारों लीटर दूध गंगा की तरह भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर पर चढ़ाया जाता है, जिसकी लगभग मोटी सी धार बहती है, जो श्रद्धालु के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इसी का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील भी मौजूद रहे। सीहोर कलेक्टर विजय गुप्ता, एसपी शशिन्द्र चौहान और सभी प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से मेले में मौजूद रहे, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।