Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: चार मंजिला इमारत ढहने से 10 की मौत, 11 लोग दबे मलबे में

image

Apr 1, 2018

शनिवार रात करीब सवा नौ बजे शहर के सरवटे स्टैंड के पास एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। हादसा इतना भयानक था कि इमारत के नीचे खड़ी कार और ऑटो भी चकनाचूर हो गए। घटना में 10 लोगो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। करीब 11 लोगों को रेस्क्यू टीम ने मलबे से निकाला, घटना के तत्काल बाद पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए थे। चार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

अधिकारियो ने संभाला मोर्चा
इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े, इंदौर एडीजी अजय शर्मा, डीआईजी हरिनारायण मिश्र, सहित तमाम अधिकारियो ने मोर्चा संभाला। चार घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद मलबे से निकले लोगो को छह जेसीबी और निगम व पुलिस के सेकड़ों जवानो ने संभाला था। मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित इंदौर महापौर मालिनी गोड़ क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर सहित कई बड़े नेता पहुंचे। वहीं घटना स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से शोक जताया है।

इमारत हुई मलबे में तब्दील 
सरवटे बस स्टेंड के पास अचानक होटल श्री लीला के समीप बनी इमारत भरभरा कर नीचे गिर गई। जो लोग इमारत के भीतर या आसपास थे, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब तहस-नहस हो चुका था। महज चंद मिनटों में पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। कई लोगों ने मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की। जेसीबी मशीन के जरिए इमारत का मलबा हटाने का काम जारी था। 

11 लोग दबे मलबे में, 9 लोगो की मौत
सरवटे बस स्टेंड के समीप का यह हिस्सा भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है। इलाके में 15 से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट हैं। शनिवार का दिन होने और रविवार की छुट्टी के चलते ज्यादा भीड़ थी। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात 1:30 बजे तक 11 लोगो को मलबे से निकाल लिया गया था जिनमें से 9 लोगो की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है।

एमएस होटल पर टकराई थी कार
दरअसल इंदौर सरवटे स्थित एमएस होटल पर एक कार टकरा गई थी जिसके बाद 40 साल से ज्यादा पुरानी इमारत में चल रही होटल एमएस गिर गई जिससे 9 लोगो की मौत हो गई वहीं दो लोग जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है मलबे में फंसे लोगो को पुलिस निगम अधिकारियो और आसपास के रहवासियों ने बड़ी मशक्क्त के बाद मलबे से निकला।

नबर निगम नहीं ले रहा सबक
डीपीएस स्कूल बस हादसे के बाद एक बार फिर इंदौर में सब की आंखे नम है निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्वच्छता में नंबर वन का ख़िताब हासिल करने वाले निगम अधिकारियों पर एक बार लापरवाही सामने आई है जहां स्मार्ट शहर और रोड चौड़ीकरण में बाधक मकानों को निगम लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा है वहीं इंदौर में ऐसी कई पुरानी बिल्डिंग मौजूद हे जो 40 से ५० साल पुरानी है और निगम के अधिकारी आँख मीचे बैठे है वहीं निगम द्वारा एमएस होटल के सामने की दिलीप होटल पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कुछ दिनों पहले ही की थी।

हादसें का जिम्मेदार नगर निगम
बता दें निगम अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त सिर्फ गरीबो के झोंपडे तोड़ने और अपनी स्वच्छता सर्वेक्षण की झूठी शान बचाने में ही व्यस्त ​है। कहीं न कहीं इस हादसे का सबसे बड़ा जिम्मेदार इंदौर नगर निगम के अधिकारी है अब देखने वाली बात होगी की इंदौर निगम इस दाग को किस तरह धोता है इस पूरे हादसे ने इन्दोरियों को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है आज सभी लोगो की आंखो में एक बार फिर आंसू और निगम के लिए क्रोध है।