Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के डीआईजी ने किया दावा, 2017 की तुलना में 2018 में हुए कम अपराध

image

Feb 4, 2019

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर शहर को मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है जहां हम अपराध की बात करते हैं तो मुंबई और अन्य शहरों को भी इंदौर ने पीछे छोड़ दिया है इंदौर  मैं  हर महीने करीब छह से सात हत्या हुई है वहीं जनवरी की बात करें तो इंदौर में लगातार एक ही माह में सात हत्या हो चुकी है  इंदौर के डीआईजी हरिनारायण चारी ने बताया कि 2017 की तुलना में 2018 में हत्या लूटपाट और चैन स्नैचिंग जैसे अपराध का ग्राफ निश्चित ही कम हुआ है।

2018 की शुरुआत में हुई इतनी वारदातें

डीआईजी हरिनारायण चारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अधिकतर हत्याएं प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद के चलते हत्याएं अधिक होती है इंदौर शहर में जहां अधिकारियों द्वारा अपराध पर रोक लगाने की बात की जा रही है वहीं इंदौर में हत्याओं का ग्राफ भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है 2018 की शुरुआत जनवरी माह में ही हत्या का सिलसिला शुरू हो गया इंदौर में प्रेम प्रसंग, आपसी विवाद, जमीन विवाद, घरेलू विवाद के चलते सात हत्या हो चुकी है।

एक उद्योगपति की हुई दिनदहाड़े हत्या

वहीं इंदौर में पुलिस के दावे को ताक पर रखते हुए आरोपियों द्वारा एक उद्योगपति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है  इंदौर के विजय नगर थाना से सौ कदम दूर एक उद्योगपति की आरोपियों द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और बड़े ही आराम से आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं वहीं पुलिस मुखबदिर बने या तो चालानी कार्रवाई में अपने आप को व्यस्त दिखाती है छोटे-मोटे मुजरिम को पकड़कर अपनी वाहवाही लूट ले मैं भी पीछे नहीं आती है।

अभी तक 5 लोग गिरफ्तार

हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपी अभी इस मामले में फरार है डीआईजी हरिनारायण चारी ने बताया कि निश्चिती पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सर्चिंग के बाद देर रात में होने वाली घटनाएं जैसे  लूटपाट एवं हत्या चैन स्नैचिंग महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे अन्य अपराधों में भी  कमी आई है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार इंदौर शहर में हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए और संभव प्रयास किया जाता है।