Loading...
अभी-अभी:

इंदौर देवी अहिल्या विमानतल का जारी हुआ समर शेड्यूल, ​33 नई उड़ाने शामिल!

image

Mar 20, 2018

इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल को 25 मार्च से लागू होने जा रहे समर शेड्यूल में 33 नई उड़ानें मिली हैं। उड़ानें 25 मार्च से 1 जुलाई के बीच शुरू होंगी। इन 33 नई उड़ानों में 17 मार्च से शुरू हो चुकी एयर एशिया की 4 उड़ानें भी शामिल हैं। फिलहाल इंदौर से 56 उड़ानें संचालित हो रही हैं। बता दें कि 25 मार्च से यहां से कुल 89 उड़ानें संचालित होंगी। तीन शहरों में चल रही रनवे रिपेयरिंग और इंडिगो के 14 विमानों के बंद होने के कारण नए शेड्यूल में उड़ानें बढ़ने के बावजूद इंदौर से कोई नया शहर नहीं जुड़ सका है। वहीं इन उडानों के शुरू होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट चौबीस घंटे सेवाए देने वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में आ जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जनवरी में डीजीसीए ने जो शेड्यूल जारी किया था, उसमें 60 नई उड़ानें प्रस्तावित थीं, लेकिन फाइनल शेड्यूल में 33 नई उड़ानें ही मिलीं, यानी 27 उड़ानें कम मिली हैं। हालांकि जेट व इंडिगो अप्रैल से जुलाई के बीच कुछ और नई उड़ानें शुरू करेंगी। जेट 22 जुलाई से 4 नई उड़ान शुरू कर सकती है। नई उड़ानें इंदौर से नए शहरों को जोड़ेंगी। इनमें पटना व चंडीगढ़ के लिए उड़ान जुलाई से शुरू हो सकती है। इन फ्लाइटों के शुरू होते ही इंदौर एयरपोर्ट के उन चुनिंदा एयरपोर्ट की सूचि में आ गया है जो चौबीस घंटे चालू रहेगा। 24 मार्च की रात से ही एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। इस दिन से ही जेट के दो विमान रात को यहां रुकना शुरू करेंगे। 24 मार्च को दोपहर 1.10 बजे अहमदाबाद से आने वाला विमान यहीं रुकेगा और 25 मार्च की सुबह 5.55 बजे दिल्ली रवाना होगा। इसी तरह मुंबई से शाम साढ़े 7 बजे आने वाला विमान भी यहीं रुकेगा और अगले दिन सुबह 6.10 बजे वापस मुंबई रवाना होगा।

यह फ्लाइट शेडूयल 25 मार्च से इस तरह से हो जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट मुंबई, दिल्ली, गोवा के साथ ही देश और प्रदेश के अलग अलग शहरों से सीधे जुड़ जाएगा। वहीं इंदौर, देश के अलग अलग शहरों से कनेक्ट हो जाएगा।

इंदौर आने वाली उड़ानें

- पुणे से सुबह 5.30, दोपहर 1.55
- हैदराबाद से सुबह 6.20, शाम 7.30 व (रात 11.25, 30 अप्रैल से)
- दिल्ली से सुबह 6.55, 7.40 (सुबह 9.55, 16 अप्रैल से), दोपहर 12.10, 12.30, शाम 4.15, 6.25, रात 9.00 व 10.50
- बेंगलुरू से सुबह 7.10 (सुबह 11.50, 26 मार्च से), दोपहर 2.30, शाम 4.30, 5.10 (शाम 5.40, 27 मार्च से), (रात 11.30, 30 अप्रैल से)
- मुंबई से सुबह 8.25 (सुबह 10.10, 16 जून से), दोपहर 12.00, 12.05, (दोपहर 1.25, 22 अप्रैल से), दोपहर 1.45, शाम 4.20, 5.20 (शाम 6.50, 1 जुलाई से), रात 8.50 व 9.40
- नागपुर से (सुबह 8.40 30 अप्रैल से), सुबह 9.10 
- अहमदाबाद से सुबह 10.55, (दोपहर 1.10, 16 अप्रैल से)
- रायपुर से सुबह 9.50 व शाम 6.35 { ग्वालियर से दोपहर 2.25 (बुध, शुक्र, रवि) { गोवा से दोपहर 2.50 व रात 9.35 { जयपुर से शाम 7.00 { चेन्नई से शाम 7.10

इंदौर से जाने वाली उड़ानें

- हैदराबाद (सुबह 5.10, 30 अप्रैल से), दोपहर 12.30 व 9.30
- बेंगलुरू(सुबह 5.20, 30 अप्रैल से), (दोपहर 12.40, 26 मार्च से), (दोपहर 1.10, 27 मार्च से), दोपहर 3.00, शाम 5.15, 6.35, 7.05 व रात 10.00
- दिल्ली सुबह 5.55, 6.50, 9.00, 9.40, दोपहर 1.30, शाम 4.55, 7.25 व रात 9.20
- मुंबई सुबह 6.10, 7.25, (सुबह 11.40, 16 जून से), दोपहर 12.35, 1.00 (दोपहर 1.55, 22 अप्रैल से), दोपहर 2.55, शाम 4.50, 6.05, (शाम 7.50, 1 जुलाई से), रात 8.00 
- रायपुर सुबह 7.40 व दोपहर 3.20 
- अहमदाबाद सुबह 8.05 (सुबह 9.10, 30 अप्रैल से), (सुबह 10.20, 16 अप्रैल से)
- नागपुर (सुबह 9.10, 30 अप्रैल से) व शाम 6.55 
- गोवा सुबह 10.30 व शाम 5.50 { जयपुर दोपहर 1.35 { ग्वालियर दोपहर 2.15 (मंगल, शुक्र, रवि) { पुणे दोपहर 2.25 व रात 10.10 
- चेन्नई शाम 7.40

नए शेड्यूल में रहेंगी ये फ्लाइटें 
दिल्ली से शाम 7 बजे के बाद उड़ान नहीं थी। नए शेड्यूल में दिल्ली से रात सवा 9 बजे तक फ्लाइट मिल गई है। इससे इंदौर से जाने वाले यात्री सुबह जाकर काम निपटाकर रात तक आ सकते हैं। मुंबई से भी वापसी की पौने 9 बजे तक फ्लाइट मिलेगी जो पहले पौने 8 बजे तक ही मिलती थी। नए शेड्यूल में इंदौर से बेंगलुरू जाने के लिए 8 और आने के लिए 7 उड़ानें हो जाएंगी। इसी तरह मुंबई जाने वाली 8 और आने वाली 7 उड़ान की जगह नए शेड्यूल में मुंबई जाने और आने वाली 11-11 उड़ानें हो जाएंगी। दिल्ली से आने वाली उड़ानें 8 से बढ़कर 9 हुई है। जाने वाली 8 ही रहेगी। 

12 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी
इंदौर से फिलहाल 12 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। समर शेड्यूल में उड़ानों की संख्या बढ़ने के बाद भी ये 12 शहर ही इंदौर से कनेक्ट रहेंगे। वर्तमान में इंदौर से पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, नागपुर, रायपुर, अहमदाबाद, ग्वालियर, गोवा, जयपुर और चेन्नई के लिए एयर कनेक्टिविटी है। प्रस्तावित नए समर शेड्यूल में इंदौर से पटना (बिहार), कोलकाता (प. बंगाल) और लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के लिए भी उड़ानें प्रस्तावित थीं, लेकिन मिली नहीं। इसके अलावा इंदौर से चंडीगढ़, जोधपुर और गुवाहाटी की प्रस्तावित उड़ानें भी नहीं मिल सकीं। 

यात्रियों और वाहनों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी
नए शेड्यूल में यात्रियों और वाहनों की संख्या डेढ़ गुना हो जाएगी, अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच इंदौर से 27 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं। इस दौरान यात्री संख्या 18.52 लाख दर्ज की गई। पिछली बार इसी समय यह संख्या 14.59 लाख थी। 33 नई उड़ानें शुरू होने से यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने दो नए चेक-इन काउंटर्स शुरू किए हैं। डिपार्चर हॉल और सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठक व्यवस्था को बढ़ाया है। चेकिंग के दो काउंटर शुरू करने की तैयारी है। नए शेड्यूल में यात्रियों के वाहनों की पार्किंग में दिक्कत आ सकती है। इसलिए एयरपोर्ट प्रशासन उसके लिए भी जिला प्रशासन से बात कर रहा है।