Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बर्खास्तगी की गाज

image

Mar 20, 2018

धमतरी। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों में कहीं कहीं तालाबंदी की नौबत भी आ गई है, तो अधिकांश जगह शासन की अनेक योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर अब बर्खास्तगी की गाज गिरने वाली है।

जिला स्तर पर कार्रवाई शुरु...

अब जिला स्तर पर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरु हो गई है, इस संबंध में धमतरी में भी अब 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी की अनुशंसा कर दी गई है। वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने कहा कि इन्हें 3 दिन का नोटिस दिया गया था, जिसमें काम पर लौटने को कहा गया था, लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया है, और अब बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरु की जा रही है।

बर्खास्तगी की अनुशंसा जारी...

बता दें कि धमतरी के मगरलोड ब्लॉक के 5 और धमतरी क्षेत्र के 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी की अनुशंसा कर दी गई है, और बुधवार सुबह तक सीईओ और आयुक्त के द्वारा इनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद धीरे-धीरे सभी पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।

इनका कहना है...

वहीं इस हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर भी पहुंचे, उनका कहना है कि सरकार बनाने के लिए सिर्फ इनका उपयोग किया जाता है, और आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो इनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे।