Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर युवाओं को दे रही ट्रैफिक प्रशिक्षण

image

Aug 22, 2019

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार ट्रैफिक की समस्या का सामना हर शहरवासी को करना पड़ता है। लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या से भी लगातार ट्रैफिक समस्या सामने आ रही है। इंदौर पुलिस लगातार बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर नारे के साथ ट्रैफिक को सुगम बनाने के प्रयास कर रही है।

शहरवासियों में ट्रैफिक को लेकर अवेयरनेस
इसी को लेकर इंदौर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर नगर निगम का फार्मूला अपनाया है। जैसे स्वच्छता के मामले में नगर निगम ने समाजसेवी संस्थाओ और युवाओं को जोड़ा था इसी फार्मूले पर अब इंदौर पुलिस कार्य कर रही है। समाजसेवी संस्थानों के वोलेंटियर और खासकर युवाओं को ट्रेफिक अवेयरनेस को लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। जिससे शहरवासियों में ट्रैफिक को लेकर अवेयरनेस आ रही है।

इंदौर एसएसपी के मुताबिक
इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने बताया की ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देना जरूरी है। इसी रणनीति के साथ इंदौर पुलिस युवाओं को जाग्रत कर रही है। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों के लायसेंस निरस्त करने को लेकर आरटीओ को लिखित आवेदन दिया जा रहा है।