Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः बदलते मौसम ने ढाया कहर, बढ़ी मरीज़ों की संख्या

image

Feb 28, 2019

विकास सिंह सोलंकी- बदलते मौसम का असर शहर इंदौर के सरकारी अस्पतालों में भी नज़र आने लगा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण  कभी  सर्दियां महसूस की  जा रही हैं तो कभी गर्मी परेशान करती है। ऐसे बदलते मौसम की वजह से आम  जन जीवन नई नई बीमारियों का शिकार हो रहा है। अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा लगातार देखा जा रहा है।

अधीक्षक खुद अस्पताल की हर मंजिल और ओपीडी के चक्कर लगा रहे

बदलते मौसम से  शहर के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों का यही हाल है। एम् वाय अस्पताल में अधीक्षक के अनुसार, सर्दी, खांसी, जोड़ों में दर्द के मरीज़ों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है। शेष दिनों के मुकाबले माना जा सकता है कि मरीज़ों की बढ़ी तादात तीन से चार गुना है। मरीज़ों की संख्या को देखते हुए डॉक्टर्स को तैयार रहने और अपनी सीट पर मिलने की बात भी अधीक्षक ने कही है। इतना ही नहीं अस्पताल में मरीज़ों को सुविधा का अभाव ना हो, इसको लेकर अधीक्षक खुद अस्पताल की हर मंजिल और ओपीडी में कभी भी, कहीं भी चक्कर लगा रहे हैं। ये बात कहते ज़रा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं कि आने वाले मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से ये किया जा रहा है।