Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : कैंपस में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर कुलपति ने किया नोटिस जारी

image

Dec 6, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर के  देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के यूं तो तीनों ही कैंपस में निजी सुरक्षा कंपनी को सुरक्षा से संबंधित संपूर्ण जिम्मेदारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने दी है बावजूद उसके विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित केंपस और आरएनटी मार्ग स्थित कैंपस में चोरी की घटनाएं लगातार प्रकाश में आती रहती हैं बढ़ती चोरी की घटनाओं और कैंपस में छात्रों की परेशानियों के मद्देनजर कुलपति के आदेश के बाद आरएनटी मार्ग परिसर में एक नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें विशेष रूप से आने वाले छात्रों और अन्य आगंतुकों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि अपने वाहन की सुरक्षा स्वयं करनी होगी तो टूट या चोरी हो जाने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन इसका कोई जिम्मेदार नहीं है।

डीएवीवी के आर एन टी मार्ग की दीवारों पर लगाया गया नोटिस परिसर के कई जगह देखा जा सकता है आपको यह भी बता दें कि विश्वविद्यालय का कैंपस जिसमें दो द्वार हैं साथ ही तकरीबन तीनों शिफ्ट में मिलाकर 25 से अधिक सुरक्षा के जवान मौजूद रहते हैं बावजूद उसके इस तरह का नोटिस का चस्पा होना कई सवाल खड़े करता है लगाए गए नोटिस और छात्रों की वाहनों की सुरक्षा को लेकर जब विश्वविद्यालय के केंपस प्रभारी प्रज्वल खरे से बात की गई तो उन्होंने बड़ी आसानी से कैंपस का बड़ा होना सीसीटीवी कैमरा की कमी और सुरक्षा गार्ड का एक स्थान पर बैठ कर ड्यूटी करना मीडिया से कह दिया।

आपको बता देंगे डीएवीवी के आरएनटी मार्ग परिसर में सुरक्षा एजेंसी के आने के बाद सबसे पहले अलसुबह चोरों ने यहां चंदन के पेड़ को निशाना बनाते हुए उसको जड़ से काटा और अपने साथ ले गए उसके बाद मोटरसाइकिल की चोरी साइकिलों की चोरी और अन्य कैंपस में इधर उधर पड़े सामानों की चोरी लगातार प्रकाश में आती रही है आपको यह भी बता दें कि चोरियों के संबंध में नजदीकी पुलिस थाने पर कई बार शिकायत भी की गई है कुल मिलाकर लगाए गए इस नोटिस को लेकर एक बात तो साफ है कि प्रबंधन में बैठे अधिकारी सुरक्षा एजेंसी पर किसी तरह का काम करने को लेकर कोई दबाव ना बनाते हुए एक कागज पर चंद लाइने लिख कर अपना फन काटने की कोशिश कर रहे हैं।