Loading...
अभी-अभी:

जंगली हाथियों के आतंक से लोग दहशत में, कटी धान को पहुंचा रहे नुकसान

image

Dec 6, 2018

शिवराम बर्मन - डिण्डौरी जिले के ग्रामीण इलाके में जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड की आमद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है हाथियों के झुंड ने अब तक ऐसा कोई बड़ा नुकसान नही किया लेकिन जंगल से सटे ग्रामीण इलाके के किसानों की कटी धान की फसल को जरूर नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है वहीं हाथियों की सतत निगरानी के लिए वनविभाग की टीम पिछले 24 घंटे से उनका पीछा कर रही है और जिस क्षेत्र में हाथियों का झुंड प्रवेश कर रहा है वहां एहतियात के तौर पर वन विभाग मुनादी करवाकर सतर्क रहने की सूचना दे रहा है।

झुंड में 8 बड़े, 2 छोटे हाथी

फारेस्ट विभाग के डिंडौरी वन परिक्षेत्र के एस डीओएमएस उइके के बताए अनुसार वन विभाग को सूचना कल मिली थी जहाँ जंगली हाथियों का झुंड अनूपपुर और उमरिया जिले की सीमाओं से प्रवेश कर परासी गांव के जंगलों में पहुंचा था जहां मौके पर वनअमले को रवाना किया गया। हाथियों के इस झुंड में 8 बड़े और 2 छोटे हाथी है जिनके द्वारा पोंडी और आसपास के गांव में किसानों की धान की कटी फसल को नुकसान पहुंचाया गया था।

पुलिस ने ग्रामीणों को किया सचेत

पंचनामा बनाकर शासन को भेजा जाएगा वहीं हाथियों के झुंड दिनभर माधोपुर गांव के जंगल मे आराम करते देखा गया फिर देर शाम भवरखंडी, पौड़ी, माधोपुर होते हुए अखराड के लिए रवाना हुआ। सुरक्षा के तौर पर हर गांव में मुनादी करवाई गई है और ग्रामीणों को सचेत किया है कि अपने घर के बाहर अनाज और महुआ न रखे।