Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गैस रिसाव होने से इलाके में मचा अफरा तफरी का माहौल

image

Nov 21, 2018

अज़हर शेख : इंदौर के हीरानगर थाना इलाके में मंगलवार देर रात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गेस रिसाव होने से इलाके में अफरा तफरी का माहोल बन गया,बड़ी संख्या में इलाके के लोग सडको पर उतर आये, रहवासियों को आँखों में जलन होने लगी और बच्चो की भी हालत बिगड़ गयी, निगम और स्वास्थ्य विभाग के दल  मौके पर पहुचे , गेस रिसाव से हताहत हुए इलाके के रहवासियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना के बाद से राजनैतिक दलों को राजनीति करने का मौक़ा मिल गया और आरोप का दौर भी शुरू हुआ।  

निगम के अंतर्गत आने वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अचानक हुए गेस रिसाव से लोगो की आँखों में जलन हुयी और कुछ लोगो की हालत बिगड़ गयी,मामले की जानकारी लगते ही इलाके के लोगो ने इलाका खाली कर दिया और खाली मैदान की और बढने लगे देखते ही  देखते तमाम लोग सडको पर एकत्रित हो गये, इलाके के पार्षद मौके पर पहुंंचे और दमकल कर्मियों को ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा तब जाकर पता चला की क्लोरीन का सिलिंडर ही लीक हुआ था वही मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मोहन सेंगर पहुचे, उन्होंने इलाके के लोगो के हाला जाने और लोगो के इलाज की चिंता जताई साथ ही कहा की हुआ तो चंदा कर इलाज भी करायेंगे साथ ही भोजन व्यवस्था भी की जायेगी।