Loading...
अभी-अभी:

पुर्व विधायक भगत नेता पर ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप, विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार

image

Nov 21, 2018

राज बिसेन - दशहरा पर्व 2018 के दौरान बैहर विधानसभा क्षेत्र के बिरसा थान क्षेत्र के ग्राम बिठली में पुतला दहन से पुर्व गांव के दो अलग-अलग समुदाय के बीच तनाव और दंगे फसाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जहां भारी पुलिस बल को तैनात रहकर मामला को शांत कराना पड़ा इसी मामले को लेकर ठीक चुनाव के पहले बिठली ग्राम के ग्रामीणों ने न सिर्फ चुनाव का बहिष्कार किया है बल्कि क्षेत्र के पुर्व भाजपा विधायक भगत नेताम पर गंभीर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा दंगा भड़कने से पहले एक समूदाय के साथ बैठक करके लोगों को उकसाया था।

ग्रामीणों में नाराजगी

अमूमन अभी तक क्षेत्र में विकास नही होने के चलते ग्रामीणों के द्वारा नाराजगी और चुनाव का बहिष्कार किया जाता है लेकिन गांव में तनाव के चलते चुनाव बहिष्कार का अपने आप में पहला मामला है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर कलेक्टर तक को की गई है। लगभग 1 माह पुर्व दशहरे पर्व के दिन ग्राम पंचायत बिठली में अचानक दो समूदाय आपस में न सिर्फ टकरा गये बल्कि एक समूदाय हथियारों से लेस हो कर मर-मिटने से लेकर कुछ भी करने पर आमदा हो गया था। तनाव इतना बढ़ गया था कि गांव दंगे की शक्ल में बदल गया था। जिस पर बिरसा थाना सहित बालाघाट पुलिस बल ने बिठली गांव में भारी बल तैनात करके जैसे तैसे दंगा फसाद तो रोक दिया था। लेकिन अभी भी यहां के लोग तनाव और दहशत में जिंदगी जी रहे है।

दहशत में जिंदगी जी रहे ग्रामीण

इसी मामले को लेकर बिठली गांव के गणमान्य लोग बालाघाट पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहॅुचे जहां ग्रामीणों ने चुनाव के ठीक पहले चैकाने वाला खुलसा किया कि भाजपा के पुर्व विधायक भगत नेताम ने एक समूदाय के साथ बैठक करके दंगा फैलाने का प्रयास किया था और गांव में पुलिस बल आने के कुछ देर बाद समझाने भी पहॅुच गये थे ग्रामीणों की मांग है कि एंगा बढ़ाने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है जिससे गांव में दहशत और तनाव की स्थिति बनी हुई है बतादे कि जिस पुर्व विधायक भगत नेताम पर दंगा उकसाने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है उनकी धम पत्नि अनुपमा नेताम बैहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी है।