Loading...
अभी-अभी:

इंदौर पुलिस हुई लापरवाह, फरियादियों की नहीं सुन रही शिकायत!

image

Mar 21, 2018

इंदौर पुलिस थाना क्षेत्र की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, कई फरियादियों ने शिकायत की है कि स्थानीय पुलिस उनकी फरियाद नहीं सुन रही साथ ही सामान्य से मामले में भी पुलिस प्रकरण तक दर्ज नहीं करती। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामलों में अतिरिक्त पुलिस को जांच करने हेतु निर्देशित किया है, उनका कहना है की यदि किसी अधिकारी या थाना प्रभारी की कोई लापरवाही पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

एमआईजी इलाके में हुई घटना के बाद से यह मामला उठा है। बता दें एमआईजी इलाके में १५ मार्च को रात के वक़्त एक युवती खाना खाने के बाद टहल रही थी तभी दो युवक बाइक से आये और युवती को धक्का देते हुए उससे मोबाइल छीन कर भाग गए, वहीं यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, बावजूद इसके इलाके की पुलिस ने मोबाइल लूट का प्रकरण दर्ज नहीं किया, लम्बा समय बीत जाने के बाद आज युवती अपनी बहन के साथ पुलिस अधीक्षक के सामने उपस्थित हुई, हालाँकि मामला जब पुलिस अधिकारियों के सामने आया तो उनके भी होश उड़ गए, साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया की आखिर क्या कर रही है आपकी पुलिस , चोरी का प्रकरण तो दर्ज कराओ।  

थोड़ी देर बाद एक और युवक द्वारिकापुरी थाना इलाके की पुलिस में शिकायत करने पहुंचा, युवक गौरव का आरोप था की उसके घर में फरवरी में चोरी हुई तो उसे भनक लगते ही वह रात को तकरीबन तीन बजे थाने पहुंचा, हालाँकि उस वक़्त इंदौर की चुस्त पुलिस सो रही थी इसलिए उसे रातमें वहां से भगा दिया गया। बार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर कर दी, जब इस मामले की भनक पुलिस अधिकारियों को लगी तो वह सीएम हेल्प लाइन की शिकायत वापस  लेने का दबाब बनाने लगे। वहीं गौरव ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास मामले की शिकायत की, पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही करने के बात की है। 


वहीं दोनों ही मामलो में एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही सख्त हिदायत भी दी है कि यदि कोई भी पुलिस जवान इस प्रकार की गलत हरकत करता है तो उसे दंडित किया जाएगा।