Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : तालाब की जमीन पर कोर्ट को स्थानांतरित करवाने का मामला, फरियादी ने लगाई याचिका

image

Aug 31, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में जिला कोर्ट के स्थानांतरण का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। इंदौर के रहने वाले हरीश शर्मा ने अब तालाब को बचाने की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर की है। वही इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने कोर्ट के स्थानांतरण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा का कहना है कि जिला सत्र न्यायालय भवन के पास ही लगभग 22 एकड़ जमीन खाली पड़ी है लेकिन आर्थिक फायदे को देखते हुए कुछ लोग तालाब की जमीन पर कोर्ट को स्थानांतरित करवाने की मंशा पर अड़े हुए हैं। इस मामले को लेकर कई बार जन आन्दोलन भी चलाया जा चूका है।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और प्रदेश के उच्च शिक्षा व खेल मंत्री एक समय तालाब को बचाने के लिए जन आन्दोलनों का हिस्सा बन चुके है लेकिन इस मामले में जब सरकार की ओर से तालाब को बचाने की कोई कोशिश दिखाई नहीं दी गई तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। वर्मा ने तो यह तक कहा कि तालाब का मुद्दा उठाकर कुछ न्यायाधीश भी अपना उल्लू सीधा कर चुके हैं वही जिला कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मामले से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।