Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर: सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, आॅपरेटर्स संघ ने की किराया बढ़ाने की मांग

image

May 21, 2018

सरकार ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए है जिसके बाद बस आॅपरेटर्स संघ ने भी यात्री किराया बढ़ाने की माँग करते हुए जबलपुर संभाग में चलने वाली करीब ढ़ाई हजार बसों के पहिये जाम कर दिेए है। अचानक से हुई बसों की हडताल से यात्रियों को जहाँ परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वहीं बस मालिक संघ लगातार बढ रहे डीजल के दामों का हवाला देते हुए यात्रा किराया बढ़ाने की माँग सरकार की तरफ प्रेषित कर दी है। 

अपनी कई माँगो को लेकर बस आपरेटर्स संघ ने आज से अनिश्चकालीन हडताल कर दी है। बस आॅपरेटर्स संघ ने सरकार से माँग की है कि डीजल के दामो को भी जीएसटी के दायरे मे लाया जाए साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर जल्द ही कोई विचार नही करती है तो आज से शुुरु हुई ये अनिश्चकालीन हड़ताल और भी उग्र रुप ले लेगी। चूंकि जबलपुर अंतरराज्यीय बस स्टैंड़ है लिहाजा आज से शुरु हुई हड़ताल से चारों तरफ की बसें पूरी तरह से बंद हो गई है।

जबलपुर से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रायपुर, इलाहाबाद सहित कई जगह बसें चलती है ऐसे में अब जब तक बस आपरेटर्स संघ की हड़ताल चलती है तो यात्रियों को इसी तरह से परेशानी का सामना करना होगा।