Loading...
अभी-अभी:

आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की मौत, रायपुर पुलिस ग्राउंड में दी जाएगी अंतिम सलामी

image

May 21, 2018

दंतेवाड़ा के चेलनार इलाके में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान अर्जुन राजभर की इलाज के दौरान शहीद हो जाने के बाद रायपुर के पुलिस ग्राउंड में आज सुबह उन्हें अंतिम सलामी दी गई अंतिम सलामी में स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी, एडीजी अनिल पिल्ले और डीआईजी एसआईबी पी सुंदरराज, SP एसआईबी डी. रविशंकर समेत आईजी रायपुर रेंज प्रदीप गुप्ता रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

16 वीं बटालियन नारायणपुर के सी कंपनी के थे जवान
बता दें कि इलाज के दौरान शहीद हुए जवान अर्जुन राजभर 16 वीं बटालियन नारायणपुर के सी कंपनी के जवान थे जो किरंदुल में पदस्थ थे जिनको घटना के बाद गंभीर अवस्था में एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं बचा पाया।

शरीर में आईं थी काफी चोटें
डॉक्टरों के अनुसार अर्जुन को सर समेत शरीर के कई भागों में काफी गंभीर चोटें लगी थी जिससे काफी प्रयास करने के बाद भी अर्जुन राजभर को नहीं बचाया जा सका, अर्जुन राजभर यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे उनके साथ ही घटना में शहीद सीएएफ के जवान रविनाथ पटेल जो यूपी के ही वाराणसी के रहने वाले थे दोनों का पार्थिव शरीर विशेष चॉपर से अंबिकापुर के वाड्रफनगर तक ले जाया गया उसके बाद वहां से सड़क मार्ग के माध्यम से दोनों शहीद जवानों के शव उनके गृह ग्राम भेजे गए साथ ही इस घटना में  सीएएफ के जवान राजेश कुमार सिंह भी शहीद हुए थे जिनका पार्थिव शरीर रूटीन फ्लाइट से दिल्ली और दिल्ली से पटना भेजा गया है।