Loading...
अभी-अभी:

जननी को सुलभ नही एक्सप्रेस सेवा और सर्कस दिखाने ले जा रही जननी एक्सप्रेस

image

Jul 31, 2018

राजेश लक्षकार : प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण की कई योजनाएं सन्चालित की जा रही है। महिलाओं के सुरक्षित प्रसव करवाने हेतु प्रदेश में जीवन संजीवनी 108 के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय स्तर पर अलग से जननी एक्सप्रेस भी उपलब्ध करवाई गई है। मगर यह सुविधा सही समय पर महिलाओं को मिल जाए इसकी ओर प्रशासन का कितना ध्यान है वो आपको इस न्यूज को देखने के बाद पता चल जाएगा।

नीमच जिले के जीरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओं को प्रसव के लिए लाने ले जाने के लिए शासन द्वारा लाखो रुपये खर्च कर जननी एक्सप्रेस गाड़ी लगाई गई है। यूं तो जननी एक्सप्रेस को जरूरत के समय बुलाने के लिए कॉल सेंटर या कंट्रोल रूम पर कॉल करने के लिये कई जानकारियां देना होती है तब जाकर गाड़ी मरीज के पास पहुंचती और कहने को तो इन अति आवश्यक गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम भी लगे हुए है, ताकि इनका दुरुपयोग किसी अन्य जगह या काम में नही किया जाए। 

मगर जीरन की जननी एक्सप्रेस महिला मरीजो को लाने के बजाय चालक और उनके दोस्तों के मौज मस्ती के काम आ रही है। जानकारी मिली है कि जननी एक्सप्रेस का चालक अपनी मनमर्जी से जीपीएस सिस्टम को बंद करके उक्त गाड़ी को अपनी मौज मस्ती के लिए उपयोग करता है। यह कोई पहला मौका नही है पहले भी कई बार जननी एक्सप्रेस को अपने नियत स्थान के बजाय अनर्गल जगह देखा गया है। यहां तक कि जननी एक्सप्रेस की गाड़ी का उपयोग चालक शराब के अड्डो पर जाने के लिए करते रहे है। बीती रात को भी रोज की तरह जननी एक्सप्रेस चालक अपने दोस्तों के साथ अपनी मौज मस्ती के लिए जीरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गाड़ी निकालकर नगर में चल रहे नेशनल सर्कस पहुंच गए। जहां जननी एक्सप्रेस को सर्कस के बाहर खड़ा करके चालक और उनके दोस्त सर्कस देखने सर्कस के भीतर मजे ले रहे थे वही बाहर जननी एक्सप्रेस लावारिस खड़ी थी।

सवाल यह उठता है कि जब जननी एक्सप्रेस को महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात किया गया है तो उसे बिना कंट्रोल रूम की परमिशन के बाहर कैसे निकाला गया। उसके बाद भी जननी एक्सप्रेस में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था प्रादेशिक कंट्रोल रूम ने इस पर तुरंत जानकारी क्यो नही ली गई।