Loading...
अभी-अभी:

मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, घर घर जाकर किया मरीजो का परीक्षण

image

Jul 31, 2018

राजेश लक्षकार : नीमच जिले के कुंचड़ोद गांव में अचानक मरीजो की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। बताया जाता है कि मौसम में आये अचानक परिवर्तन के कारण जीरन तहसील के कई गांवों में वायरल फीवर का असर देखा जा रहा है जहां कुंचड़ोद में मरीजों की तादात अचानक बढ़ गई है। 

मामले की जानकारी तब लगी जब निजी चिकित्सालयों में एक ही गांव के कई मरीजो की संख्या देखी गई। प्रशासन को जब अवगत करवाया गया तो आनन फानन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम को उक्त गांव में भेजा गया। जहां सैकड़ो की तादात में मरीजो का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया, जिसमे उल्टी दस्त, सर्दी जुकाम आदि के कई मरीज पाए गए।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी के लिए जिस कुएं का इस्तेमाल किया जाता है उसके आसपास गन्दी नालियों का पानी जमा होने के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके अलावा मृत पशुओं को भी चयनित स्थान के बजाय अन्य जगह डाला जाता है जिससे भी बीमारी फैल रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि गांव में मरीजो की संख्या जरूर ज्यादा है मगर ऐसी चिंता वाली बात नही है, स्थिती पूर्णतया नियंत्रण में है। अगले तीन दिन तक लगातार गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम केम्प लगाकर और घर घर जाकर मरीजो का परीक्षण करेगी।