Loading...
अभी-अभी:

बीना में जापानी बुखार की दस्तक, अधिकारियों सहित कई डॉक्टरों ने किया निरीक्षण

image

Oct 6, 2018

अस्फ़ाक अंसारी - बीना के भगत सिंह वार्ड में मिले जापानी बुखार के  मरीज से स्वास्थ विभाग में  हड़कंप मच गया है जापानी बुखार का सागर जिले में यह दूसरा मरीज है जापानी बुखार से पीड़ित 3 साल के बच्चे के घर निरीक्षण करने सागर से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ तबस्सुम कई डॉक्टर्स के साथ आई।जापानी इनसेफेलाईटिस मच्छर के काटने से बुखार आने की संभावनाये बताई जा रही है।

जापानी बुखार का यह दूसरा मामला

दरअसल में वीना के भगत सिंह वार्ड में सात साल के बच्चे को 16 सितंबर  को बुखार आ गया था जिसके बाद बच्चे के परिजनों द्वारा प्रायबेट हॉस्पिटल मे बच्चे का इलाज कराया गया। आराम नहीं मिलने की बजह से बच्चे को बीओआरएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे भोपाल के एक निजी हॉस्पिटल भेज दिया गया जापानी बुखार का सागर जिले का यह दूसरा मरीज था। पहला मरीज खुरई के कोकलवारा गांव में मिला था जापानी बुखार का जिले मे दूसरा मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग ने की जांच शुरू

जिसके बाद सागर जिले से स्वास्थ्य विभाग ने एक जांच टीम तैयार की। और सागर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ तबस्सुम और कई डॉक्टर्स की टीम को लेकर बिना के भगत सिंह वार्ड में पहुंचकर मरीज के घर का निरीक्षण किया साथ ही जिस स्कूल में बच्चा पढ़ता था उस स्कूल का भी निरीक्षण किया गया।डॉ तबस्सुम का मानना है कि जापानीज इंसेफेलाइटिस बुखार घोड़ों और सूअरो से भी फेलता है डॉ तबस्सुम का मानना है कि स्कूल और घर का निरीक्षण भी किया गया है।

किसी तरह का छिड़काव नहीं किया गया

लेकिन यह बीमारी यहां से नहीं फैली है बच्चा कुछ दिनों पहले वैष्णो देवी गया था वहां पर किसी मच्छर के काटने के बाद यह बीमारी हो सकती है लेकिन भगत सिंग वार्ड मे काफी गंदगी देखी गई है जहां पर नगर पालिका द्वारा किसी तरह का छिड़काव नहीं किया जाता बीमारी को रोकने के लिए छिड़काओ होना बहुत जरूरी है जिसके लिए नगरपालिका को कहा जाएगा।