Loading...
अभी-अभी:

मांगो को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, नगर परिषद बनी कचड़ा घर

image

Oct 5, 2018

अर्पित गुप्ता - नगर परिषद और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मनमानी के चलते नगर परिषद दबोह में पदस्थ सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं और उन्होंने लगातार नगर परिषद द्वारा झूठे आस्वाशन मिलने के चलते नगर परिषद कार्यालय में कचड़ा फैला दिया जिसके चलते नगर परिषद कार्यालय गन्दगी में तब्दील हो गई, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद दबोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष महोदय की तानाशाही के चलते अब तक सातवां वेतनमान नही लगाया गया जबकि पूरे जिले में सातवां वेतन लगाया जा चुका है।

नहीं की गई मांगे पूरी

वहीं उन्होंने बताया कि न तो हमे अब तक कर्मचारियों की ड्रेस उपलब्ध कराई गई जिसके चलते नगर परिषद प्रांगण में कर्मचारी अपनी मांगे पूरी न होने तक हड़ताल पर बैठ गए हैं साथ ही सफाई कर्मचारियों ने बताया कि बीते रोज पहले भी वह अपनी मांगों के लिए आवेदन दे चुके थे पर लगातार 6-7 महीनो से पीआईसी व अन्य वैठक नगर परिषद में नही हुई और हमे रोजाना आये दिन झूठा आश्वासन दिया जाता था, जिसके चलते आज हमें यह कदम उठाना पड़ा।

मांगें पूरी न होने पर जारी रहेगी हड़ताल

वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से उनकी मांगे पूरी करने के लिए 03 दिवस का समय मांगा परन्तु कर्मचारियों ने साफ इंकार करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही यहां बताना मुनासिब होगा कि नगर परिषद दबोह में सफाई का ठेका दिया गया था जिसके चलते ठेकेदार द्वारा अस्थाई कर्मचारियों का भी पेमेंट समय पर नही दिया जाता है।

गंदगी से पनप रहीं बीमारियां

वहीं सफाई के नाम पर हर माह नगर परिषद दबोह द्वारा 1 लाख 80,000/-रुपये की रकम खर्च होना बताया जाता है जबकि नगर में सफाई व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। वहीं अब देखा जाए की अगर सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करेंगे तो ऐसे में तो नगर में गन्दगी का जमाबाड़ा काफी हद तक हो जाएगा और बीमारियां पनपेगी।