Loading...
अभी-अभी:

जाटव समाज व रावत समाज के दो पक्षो में जमकर विवाद, घायल सुम्मेर रावत ने तोड़ा दम

image

Nov 19, 2018

सतीश दुबे : डबरा के चतुपडा गाँव में बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और जाटब समाज व रावत समाज के दो पक्षो में विवाद हो गया जिसके बाद जाटव समाज के लोगो ने एक राय होकर एक ब्रह्द सुम्मेर रावत की लाठी डंडो से मारपीट कर दी जिससे सुम्मेर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसको ईलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान घायल सुम्मेर रावत ने अपना दम तोड़ दिया। 

बता दें कि इस पूरे मामले के बीच सिटी पुलिस थाने की निष्क्रियता भी सामने आई है। लगभग मृतक पक्ष के लोग घण्टो थाने खड़े रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर तो दूर आवेदन लेकर आरोपी लोगो को पकड़ने तक कि कोशिश नही की लेकिन जब मृतक के परिजनों को जानकारी लगी की सुम्मेर की ईलाज के दौरान मौत हो गई है तब उसके बेटे थाने पर ही रोने-बिलखने लगे ओर मीडिया वहा पहुच गई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज करने की बात कहते हुए आरोपियो को पकड़ने थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने पुलिस पार्टियां रबना की लेकिन तब तक आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हो चुके थे और पुलिस को गाँव से खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

वही मृतक के परिजनो ने भी पुलिस थाना प्रभारी पर आरोप लगाए है और एक वीडियो दिया है जिसमे मृतक का बेटा थाना प्रभारी से गुहार लगा रहा है ओर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता उसको गालिया देकर थाने से बाहर जाने की बात कर रहे है। आखिर ये कैसी पुलिस और कैसी पुलसिंग, अब देखना होगा क्या कार्यवाही होती है।