Oct 27, 2019
अज़हर शेख - दिवाली मनाने का अपना अपना अंदाज होता है। ऐसे में कोई दिवाली पटाखे जलाकर मनाता है तो कोई अपनों के साथ वक्त बिताकर और कोई गरीबों की मदद कर। इस दिन संपन्न घरों में तमाम तरह के पकवान बनते हैं, रंग बिरंगे कपड़ों में बच्चे धमाचौकड़ी मचाते हैं। अलग-अलग तरह से खुशी का इजहार करते हैं, लेकिन दिवाली पर बहुत सी ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसमें गरीब बच्चे अपनी बेबसी और लाचारी पर सिसकियां भरते हैं। अब हाल ही में मध्य प्रदेश से एक ऐसी तस्वीर और खबर सामने आई जो थोड़ी अलग है।
जी दरअसल वैसे तो गरीब बच्चों के लिए किसी फाइव स्टार की दहलीज पर पहुंचना किसी से सपने से कम नहीं होता और अब उनके इस सपने को सच कर दिया है मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने। जी हाँ, गरीब बच्चे ऐसे सपने सिर्फ देख सकते हैं कि उनके तन पर चमकते हुए कपड़े हों, निवाले में सूखी रोटियों की जगह पूड़ियों हो और अच्छा खाना हो लेकिन उनके सपने को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने पूरा कर दिया है।
पटवारी ने अपने हाथों से बच्चे को खाना परोसा
इंदौर में कल दिवाली के मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कुछ अलग की अंदाज में दिवाली मनाई। उन्होंने उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई जो अनाथ आश्रम में रहते हैं। उन सभी बच्चों को मंत्री जीतू पटवारी अपने साथ इंदौर के फाइव स्टार रेडिशन होटल में खाना खाने को लेकर पहुंचे थे। जहां होटल के अंदर प्रवेश करते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी जैसे मानो आस्मां छू रही हो। पटवारी ने अपने हाथों से एक-एक बच्चे को खाना परोसा। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं जब इन बच्चों को होली पर लेकर होटल आया था तो आज फिर मेरे बच्चों ने कहा कि उनके साथ दिवाली मनाए जो हर खुशी से दूर हैं।