Loading...
अभी-अभी:

बैजा ताल पर नवीन बोट क्लब का ​कैबिनेट मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ

image

Oct 28, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के बैजा ताल पर आज नवीन वोट क्लब का फीता काटकर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक और नगर निगम के सभापति राकेश माहौर और निगमायुक्त संदीप माकिन और नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित प्रमुख रूप मौजूद थे। इस मौके पर श्री तोमर सहित सभी ने वोट में बैठकर बैजा ताल में सैर भी की है।

बैजा ताल में वोट चलाने को लेकर एक साल से प्रयास हो रहे थे लेकिन आज दीवाली के दिन यह सौगात ग्वालियर वासियों को आखिर मिल ही गई है। फिलहाल 10 वोट बैजा ताल में मिग्सम प्रशासन चलायेगा, आज इस वोट क्लब का उदघाटन कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक सपना था कि ग्वालियर वासियों को साफ स्वच्छ स्वस्थ्य वातावरण मिले। यह सपना आज पूरा हुआ। वहीं विधायक मुन्नालाल गोयल ने इसे एक अनूठी पहल बताया और कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को खासकर बच्चों को एक रमणीय स्थान मिला है।