Loading...
अभी-अभी:

मंत्री द्वारा अनर्गल टिप्पणिया की जाने पर पत्रकारो ने दिया ज्ञापन, मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग

image

Jul 11, 2018

मंत्री बालकृष्ण पाटीदार के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारो के प्रति अनर्गल टिप्पणिया की थी जिसके चलते प्रदेश भर में जगह जगह पत्रकारो द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है जिसके चलते मंगलवार को तहसील पत्रकार संघ सहित प्रेस क्लब के द्वारा मंत्री बालकृष्ण पाटीदार को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम नेहा शिवहरे को ज्ञापन दिया गया जिसमे कसरावद नगर सहित तहसील के समस्त पत्रकारो ने विरोध दर्शाते हुए माननीय राज्यपाल महोदय ने नाम ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार समाज के प्रति अनर्गल एवं दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणिया की है इन टिप्पणियों ने लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है लोकतंत्र में मीडया की भूमिका लोक कल्याणकारी समाज हितेषी होता है।

पत्रकारिता देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा प्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया को लेकर दी गई अनर्गल टिप्पणियों से पत्रकार समाज मे भारी आक्रोश है इसी को लेकर नगर के पत्रकार साथियों  ये मांग करते है कि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार को मंत्री पद से हटाकर उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग की।