Loading...
अभी-अभी:

सागरः कबाड़े में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं 

image

Mar 26, 2019

विनोद आर्या- सागर शहर में आग लगने की 12 घंटे के भीतर दूसरी घटना सामने आई है। सागर के पगारा रोड स्थित एक कबाड़ स्टोरेज में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई है, जिसे फिलहाल बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां जुटी। इससे पहले आज सुबह एक लकड़ी के ताल में आग लग गई थी।

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं

कबाड़े में लगी आग को मौके पर निगम की दो फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इधर हवा के झोंकों के साथ आग अपना रुद्र रूप लेते जा रही है। भीषण आग लगने के बाद समीप में बनी दुकाने बंद हो गईं हैं। जबकि आसपास भी किसी को नहीं जाने दिए जा रहा है। बताया गया है कि आग करीब 1.15 दोपहर पर लगी है। जो कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जिस जगह पर आग लगी है वहां लोहा, प्लास्टिक, कागज सहित भारी मात्रा में कबाड़ की सामग्री रखी हुई थी। बताया भी गया है कि उक्त जगह पर किसी भी प्रकार बिजली कनेक्शन भी नहीं था। जिससे शॉर्ट-सर्किट की संभावना भी व्यक्त की जा सके। बावजूद इसके बाद भी आग कैसे लगी, यह जांच का विषय बन गया है। आग लगने की जानकारी के तत्काल बाद ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया था। इसके अलावा पुलिस भी लोगों को आग के पास जाने से रोकने के लिए मौके पर मौजूद है।