Loading...
अभी-अभी:

सीएम की चुनावी सभा के ठीक एक दिन पहले कालाबाजारी का मामला आया सामने, विडीयो वायरल

image

Nov 24, 2018

संजय पी.लोढ़ा - 24 नवंबर को बामनिया में सीएम की चुनावी सभा के ठीक एक दिन पहले ग्रामीण की सजगता से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे गेहूं को पकडे जाने का मामला सामने आया है यह गेहूं ग्रामीणो को एक रूपये किलो दिये जाना वाला था पहले तो ग्रामीण ने टैक्टर में लोड हो रहे गेहूं के विडीयो बनाये और मामला गरमाने पर पुलिस और प्रशासन को सूचना देकर जब्त भी करवाये। पुरा मामला पेटलावद तहसील मुख्यालय से 15 किमी दुर एक ग्राम मुल्थानिया का है जहां पीडीएस के तहत एक स्वयं सहायता समूह को करीब चार माह पूर्व ही ग्रामीणों को उचित मूल्य पर राशन देने की जवाबदारी दी गई थी।

गेंहूं और टैक्टर ट्रॉली जब्त

यहां पर समूह यह दुकान पंचायत भवन में संचालित करता है गुरूवार की रात्रि मे दुकान से कुछ लोगो को टैक्टर से गेहूं भरते देख पूछताछ की तो उनका वे पहले तो टालमटोल करते रहे लेकिन जब मोबाइल से विडीयो बनते देख वे टैक्टर लेकर भागने लगे लेकिन तब तक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुचना दी गई तब टैक्टर को बामनिया पुलिस चैकी पर ले जाया गया जहां बाद में खाघ विभाग की टीम पहुंची और गेंहूं और टैक्टर ट्रॉली जब्ती की कारवाही की गई जब में आया तब तक टैक्टर में 15 -16 कट्टे गेहूं के भरे जा चुके थे।

कारवाही जारी

कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाघ अधिकारी ने ग्राम मुल्थानिया की उचित मुल्य की दुकान से गेहूं लोडिग की जानकारी मिली थी जिस पर में वहा पहुंचा तो तब तक टैक्टर टाली को चैकी पर ले जाया गया था सुबह टाली में खाली बारदानो के नीचे रखे गये गेहूं तुलवाया गया तो वजन आठ क्ंविटल 76 किलो निकला गेहूं और टैक्टर ट्रॉली को जब्ती में लिया जाकर कारवाही जारी है।