Loading...
अभी-अभी:

कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल

image

Nov 25, 2019

राज बिसेन : बालाघाट में कलार समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया, उसके बाद मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। 

समारोह में वर्ष 2018-19 में कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिंह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जिले से लेकर ब्लांक एवं ग्रामों तक भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती हम मनाते रहे। समाज के लोगों को भी समाज के प्रति जागरूक करने का काम समय के साथ समाज के लोग किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रह जाए, इसके लिए समाज को तैयार करने के लिए जो जमीनी स्तर पर कार्य हुआ उसका परिणाम है कि आज पूरे बालाघाट जिले में कलार समाज की एक अच्छी उपस्थिति, एक अच्छा संगठन, एक अच्छी एकता देखने को मिली है।