Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ सरकार ने तोड़ी 14 वर्षों की परंपरा, अब मंत्रालय में नहीं गाया जाएगा वंदे मातरम

image

Jan 2, 2019

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की 14 साल पुरानी परंपरा को 1 जनवरी 2019 से समाप्त कर दिया है सीएम कमलनाथ ने 1 जनवरी से मंत्रालय में वंदे मातरम के गायन पर पाबन्दी लगा दी है कमलनाथ सरकार ने आज राज्य मंत्रालय के समक्ष बीते 14 साल से चली आ रही वंदे मातरम गाने की परंपरा पर आज 1 जनवरी 2019 से रोक लगा दी है दिसंबर 2018 तक प्रत्येक माह की पहली तारीख को मंत्रालय में पुलिस बैंड के साथ वंदे मातरम गाने का रिवाज गत 14 सालों से लगातार चला आ रहा था।

1 तारीख को नहीं गाया गया वंदे मातरम

मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार ने पूर्व सरकार के निर्णय को बदलते हुए 14 सालों से चलते आ रहे इस रिवाज पर रोक लगा दी है आज नए मुख्य सचिव एसआर मोहंती के पदभार ग्रहण समारोह के साथ कर्मचारियों को आशा थी कि सीएम कमलनाथ वंदेमातरम गायन कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहली बार मंत्रालय में महीने की प्रथम तारीख को वंदे मातरम नहीं गाया गया।

कर्मचारियों के पार्क में पहुंचने पर हुआ खुलासा

आपको बता दें कि प्रत्येक माह की प्रथम तारीख को मंत्रालय के वल्लभभाई पटेल मार्ग पर पुलिस बैंड और गायन समूह के साथ तमाम सरकारी कर्मचारी वंदे मातरम गाते थे लेकिन न तो पुलिस का बैंड यहां पहुंचा और न ही वंदे मातरम गाने वालों का समूह ही यहां आया हालांकि हमेशा की तरह कुछ कर्मचारी पार्क में जरूर पहुँच गए थे मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक नई सरकार ने इस को लेकर कोई आदेश नहीं दिए थे।