Loading...
अभी-अभी:

सागर जिले की रहली विधानसभा में कमलनाथ की आम सभा

image

Nov 20, 2018

मुकुल शुक्ला : सागर जिले की रहली विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्यासी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा। 

गौरतलब है कि रहली विधानसभा से लगातार पैतीस बर्षो से भाजपा प्रत्यासी के रूप में पंडित गोपाल भार्गव चुनाव जीतते आ रहे है,साथ ही इस विधानसभा को भाजपा का गढ़ भी माना जाता है, इस अभेद किले को जीतने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी दम लगा दी है, इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश साहू के पक्ष में वोट मांगने के लिए कमलनाथ ने लगभग पांच हजार लोगो की जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी द्वारा काला धन बापिस लाने की बात को कोरी गप्प करार दिया। वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को झूठा करार बताते हुए इन्वेस्टर मीट सहित तमाम मुद्दों पर घेरते हुए बातो की सरकार बताया और विकाश के नाम पे विनाश कारी सरकार बताया।

कमलनाथ की सभा रहली विधानसभा में कोई बदलाव लाएगी,या नही ये तो आगामी समय ही बताएगा।