Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर यात्रा के दौरान कमलनाथ सरकार ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल का उल्लंघन

image

Feb 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल का उलघंन आज कमलनाथ सरकार ने उनकी ग्वालियर यात्रा के दौरान कर दिया है। नरेंद्र मोदी अपनी ट्रिंजिट विजिट के तहत ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन पर आएं हुए थे इस दौरान प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री विधायक उन्हें रिसीव करने नही पहुंचा है ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कमलनाथ सरकार की अलोचना की है।

जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि भले ही यूपीए की सरकार रही हो लेकिन उनकी सरकार का मंत्री हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बड़े पद पर बैठे मंत्रियों और प्रधानमंत्री को रिसीव करने के लिए जाता था लेकिन आज कमलनाथ सरकार का कोई भी मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए नही आया है ये दुखद है वहीं जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि पुलवामा में जो आंतकी हमला हुआ है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी छुब्द है, साथ ही उनके चेहरे पर दिख रहा है। लेकिन वह पकिस्तान से इस कायराना हरकत का बदला लेगें।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन पर 5 मिनिट के लिए आएं थे यहां से उन्हें झांसी के लिए रवाना होना था इस दौरान बीजेपी से माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, मेयर विवेक शेजवलकर सहित प्रशासनिक आधिकारियों ने उनकी आगवानी की है।