Loading...
अभी-अभी:

कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथियों की सात दिवसीय पिकनिक का समापन

image

Sep 7, 2025

कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथियों की सात दिवसीय पिकनिक का समापन

अमित चौरसिया मंडला: मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में आयोजित सात दिवसीय हाथी रिजुविनेशन कैंप का समापन हो गया। इस विशेष कैंप में 17 विभागीय हाथियों की स्वास्थ्य देखभाल और विश्राम के साथ महावतों और चाराकटरों का भी ध्यान रखा गया।

हाथियों के लिए विशेष देखभाल

कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र के औरई मैदान में आयोजित रिजुविनेशन कैंप में 17 हाथियों को विशेष देखभाल दी गई। कैंप के दौरान हाथियों को नीम और अरण्डी तेल से मालिश, केला, आम, पपीता, नारियल जैसे फल और अतिरिक्त पोषण दिया गया। प्रतिदिन सुबह और दोपहर में जंगल से लाकर नहलाने के बाद उन्हें विश्राम और पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। क्षेत्र संचालक रवीन्द्र मणि त्रिपाठी ने पारंपरिक विधि से हाथियों का सम्मान कर कैंप का समापन किया। इस दौरान महावतों और चाराकटरों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए। यह कैंप न केवल हाथियों की शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक प्राणियों के रूप में उन्हें एक साथ समय बिताने का अवसर भी देता है।

 

 

 

 

 

Report By:
Monika