Loading...
अभी-अभी:

कांतिलाल भूरिया की फजीहत, घोषणा पूरी नहीं लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

image

Feb 3, 2019

अमित निगम - लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब लोगो ने नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है ताजा घटना रतलाम के बिलपांक में देखने को मिली लोगो ने सांसद कांतिलाल भूरिया को खरी खरी सुना दी दरअसल भूरिया चुनाव के समय बिलपांक मंदिर के द्वार बनाने कि घोषणा करके गए थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद घोषणा को ही भूल गए जब भूरिया अपने समर्थकों के साथ आज फिर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो बाहर ही युवाओं ने उन्हें खरी खरी सुना दी।

यहां तक कह दिया कि चुनाव के समय ही आते हो और अब चुनाव होने पर आओगे इतना सुनकर भूरिया भी बैकफुट पर आ गए और समझाईश देते हुए नजर आए और उन्होंने आनन-फानन में ग्रामीणों से बोला की कोई प्रस्ताव बनाकर भेज दो ग्रामीणों ने आदिवासी मांगलिक भवन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे भूरिया ने तत्काल कहा कि  बना कर भेज दें जिसके बाद भूरिया ग्रामीणों को आश्वासन देकर कर रवाना हो गए लेकिन यह घटना बताती है कि जनता इस बार सांसद जी से उनके कार्यो का हिसाब लेने कि पूरी तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कांतिलाल भूरिया का लगातार रतलाम जिले में विरोध बढ़ता जा रहा है क्योंकि रतलाम में रतलाम ग्रामीण पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौड़ एवं राजेश भरावा में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है जिसके चलते कांग्रेसमें खुलकर गुटबाजी नजर आ रही है इसी प्रकार के आरोप विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष दोनों पर लगे थे जिसके चलते कांग्रेश पर चुनाव हारने की जिम्मेदारी थोपी गई थी।