Loading...
अभी-अभी:

कसरावद : दर्दनाक सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत, 20 श्रमिक घायल

image

Oct 7, 2018

राजू पटेल - कसरावद खरगोन मार्ग के बलगांव फाटे के पास रविवार को निजी कंपनी की बस और आयशर में जोरदार भिड़ंत हो गई इसमें चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं करीब 20 से ज्यादा घायल हुए हैं घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है इन्हें खरगोन व इंदौर रेफर किया गया है। दुर्घटना सुबह साढ़े 8 बजे की है। ग्राम पानवा स्थित पीडीपीएल कंपनी की निजी बस श्रमिकों को छोडऩे के लिए कसरावद की ओर जा रही थी।

श्रमिकों ने किया हंगामा

वहीं आयशर खलघाट की ओर जा रहा था दोनों वाहन तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गए हादसा इतना भीषण था कि चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अब भी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मृतकों के शवों को लेकर कसरावद अस्पताल में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयो व श्रमिकों ने हंगामा कर दिया। दुर्घटना में हताहत हुए श्रमिकों के परिजनों को उचित मुआवजा और उनके स्थान पर नौकरी की मांग को लेकर श्रमिक अड़े हुए है।

चार लाख रुपये सहित नौकरी देने की घोषणा

इस कारण परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया। तीन घण्टे के लम्बे इंतजार के बाद कम्पनी प्रबंधन के मुख्य अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर चर्चा के बाद मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहित एक एक परिजनों को नौकरी देने की घोषणा की, उसके बाद शवो को ले जाया गया वही ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दुर्घटना के चलते मची चीख पुकार

एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार, कसरावद और बलवाड़ा टीआई आदि मौके पर मौजूद हैं दुर्घटना के चलते दोनों वाहन पलट गए थे इसलिए मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला हादसे के चलते घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिन मजदूरों की मौत हुई, उनके शव भी क्षत-विक्षप्त हो गए थे।