Loading...
अभी-अभी:

खरगोन : तेज हवा-आंधी के कारण कई मकानों की उड़ी टीन कि चद्दरें, हुआ लाखो के नुकसान

image

Jun 6, 2018

मंगलवार को  बड़वाह सहित तहसील के कई स्थानों पर तेज हवा-आंधी के साथ हुई  बारिश में कई मकानों की उड़ी टीन कि चद्दरो से हुए लाखो के नुकसान का अनुमान है वही कई गरीब परिवार अपना आशियाना उजड़ने से बेघर हो गये। 

ढाई लाख रुपये का नुकसान

ग्राम गंगापुर भोरई में किसान पप्पू बराड़ के मकान के समीप मवेशियों के लिये लोहे के मोटे गाडर एंगल से बने टीन सेट तेज हवा आंधी के चलते उड़ के बंधे मवेशियों व ट्रेक्टर ट्राली पर गिर गये जिससे करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय

जब तेज हवा आंधी के चलते गंगापुर भोरई के किसान पप्पू बराड़ के मवेशियों के बाड़े में टीन सेट उड़ रहा था तब उनका 3 वर्षीय पोता युवराज व पिता सुनील तेज हवा आंधी की गिरफ्त में फस गये लेकिन समीप ही हनुमान मंदिर होने से हनुमान जी की शरण मे करीब एक घन्टा रहकर  अपनी जान बचाई। करीब एक घन्टे चले भारी हवा आंधी तूफान के शांत होने के बाद सकुशल घर पहुचे।

ग्रामो में टूटे बिजली के तार

ग्राम बलवाड़ा के तीन टेकड़ी पर टीन की चद्दरों वाला एक कच्चा मकान गिरा तो कई ग्रामो में बिजली के तार टुटे ग्राम सेल्दा में हनुमान मंदिर पर पीपल का बड़ा पेड़ गिरने से मन्दिर को भारी नुकसान पहुचा वही बिजली के तार टूटने से रातभर से बिजली की सप्लाय बन्द रही ग्राम सेल्दा में टीन की चद्दरें उड़ने से सोसायटी गोडाउन में पानी भराया जिससे गरीबी रेखा का रखा अनाज पूरा गिला हुआ।