Loading...
अभी-अभी:

खरगोन में किसान की गला रेतकर हत्या, चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप

image

Jun 5, 2018

खरगोन जिले के कसरावद के पीपलगोन गांव में एक किसान की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है जिसमें मृतक के परिजनों ने अपने परिवार के चचेरे भाई पर ही हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कसरावद थाना क्षेत्र की खामखेड़ा चौकी के अंतर्गत ग्राम पीपलगोन में मंगलवार सुबह खेत में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं घटना की सूचना मिलने पर खामखेड़ा चौकी प्रभारी सहित थाना प्रभारी कसरावद व एसडीओपी मंडलेश्वर भी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सौरव बाथम ने बताया कि ग्राम पिपलगोन निवासी सुभाष पिता बलवंत मीणा उम्र 35 वर्ष सोमवार रात को 1:30 बजे अपने की खेत में सिंचाई के लिए गया था सुबह लगभग 4:00 बजे खेत से घर आने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से निकला इस दौरान खेत से थोड़ी दूर पर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें परिजनों ने बताया कि चचरे भाई से मृतक का कुछ दिन पूर्व पारिवारिक विवाद भी हुआ था जिसमे उसने जान से मारने की धमकी दी थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर कर शव को पीएम के लिए पहुचांया वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।