Jun 5, 2018
ग्वालियर में देर रात शराब बेचे जाने के मामले में SP ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। पडाव थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सहित दो प्रधान आरक्षकों को निलंबित किया है। साथ ही थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
दरसअल ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि स्टेशन बजरिया स्थित शराब की दुकान पर तय समय सीमा से ज्यादा देर रात शराब को दुकान का शटर लगाकर चोरी छुपे शटर के होल से शराब को बेचा जा रहा है। जिस पर SP ने जांच पड़ताल की तो सूचना को सही पाया। जिस पर एसपी ने पडाव थाने में पदस्थ बजरिया चौकी बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह गुर्जर व दो प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह व रामनाथ सिंह को निलंबित कर दिया। जिसके साथ ही एसपी ने पडाव थाना प्रभारी सन्तोष सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि एसपी ने प्रभार संभालने के बाद आदेश जारी किया था कि शराब की दुकान अगर तय समय सीमा से ज्यादा खुली मिलेगी तो उसके खिलाफ कार्यवही की जाएगी। जिस पर यहां एसपी की पहली कार्यवाही थी।








