Loading...
अभी-अभी:

बुंदेलखंड के वृंदावन में जन्में कृष्ण कन्हैया.....

image

Sep 3, 2018

गणेश विश्वकर्मा - पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े है.... हम बात कर रहे है बुंदेलखंड के वृंदावन यानी पन्ना जिले की जहां जन्मअष्टमी पर जन्मेगें कृष्ण कन्हैया। बिंद्राबन से कम नहीं रहता है हीरो और मंदिरों की नगरी का महत्व आज सिर्फ और सिर्फ हर जुबान पर यही गीत रहता है कि पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े हैं।

और नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की इसी के साथ मंदिर में आज विशेष तैयारियां की जा रही हैं और सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और इंतजार अर्ध रात्रि 12:00 बजे का है कि जब यह पूरा मंदिर और पूरा पन्ना शहर नंदलाल के जन्मोत्सव के उत्सव में झूम उठा।

साथ ही भगवान जुगल किशोर को पन्ना जिले का आराध्य देव भी कहा जाता है यूं तो महत्त्व मथुरा पुरी से कम नहीं होता है लेकिन आज का महत्व महोत्सव में मनाया जाता है ठीक 12:00 बजे जन्म लेंगे कृष्ण कन्हैया जयकारों से गूंज उठा पन्ना शहर।