Loading...
अभी-अभी:

महेश्वरः अर्द्धशहरी थानों का भूमिपूजन, अनेक थाने चौकियां और पुलिस कर्मियों के भवन होंगे निर्मित

image

Sep 4, 2019

राजू पटेल - महेश्वर में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सरकार बेहतर और कसावट वाली सुरक्षा व्यवस्था की ओर बढ़ रही है। शासन पुलिस महकमे को आवश्यकता वाले क्षेत्रों में अनेक थाने चौकियां और पुलिस कर्मियों के भवन बनाने जा रही है। पूरे प्रदेश में ऐसे 453 नए भवन जो 445 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनाये जाएंगे। प्रदेश भर में शीघ्र ही 34 शहरी, 220 अर्द्धशहरी और 199 नवीन चौकियां बनाई जाने वाली है। इन्ही में से महेश्वर और करही अर्द्धशहरी थानों का भूमिपूजन हो रहा है। ये सभी भवन निश्चित समय सीमा में पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाए जाएंगे। गृहमंत्री श्री बच्चन महेश्वर और करही में हाईटेक नवीन थानों के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, डीआईजी श्री एमएस वर्मा, परियोजना के यंत्री श्री एमके उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री श्री किसन मोठानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस और आर्मी को सलाम भी और सुविधाएं भी मिलनी चाहिए

महेश्वर में नवीन थाने के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जहां का भी वातावरण अच्छा होता है, वहां कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। पुलिस और आर्मी की सेवा से हम सब त्यौहार ही नहीं, बल्कि हर दिन आनंद के साथ जी पाते है। दूसरी तरफ, सबसे बड़ी बात ये भी है कि ये लोग ठीक से त्यौहार और अपने दिन भी नहीं मना पाते हैं। ऐसी सेवा करने वालों को सलाम भी और सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। इस दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री श्री बच्चन से महेश्वर विधानसभा के लिए आईटीआई में नवीन ब्रांच के साथ स्टॉप बढ़ाने की मांग भी रखी। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री गोपलचंद्र डाड ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के स्वागत भाषण में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने थानों के बारे में रूपरेखा बताई।