Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता के नाम पर बड़ी लापरवाही, योजनाएं कागजो पर हो रही संचालित

image

Sep 11, 2018

राजू पटेल - जी हाँ हम बात कर रहे है कसरावद जनपद की सबसे बड़ी पंचायत बालसमुद की, जहां की आबादी करीब दस हजार से अधिक है लेकिन स्वच्छता के नाम पर यहाँ का ग्राउंड जीरो है, लोग अपने घरों से निकलने वाला कचरा जहां तहा फेंक देते है, यहाँ की अधिकांश नालियां चौक पड़ी है, हाट बाजार स्थल की नालियों की सफाई महीनों से नही हुई, वहीं गांव के प्रमुख सड़क मार्ग से लेकर गांव तक गंदगी के ढेर लगे है, लेकिन शासन प्रसाशन के बड़े जवाबदारों को यह गंदगी के ढेर नही दिखते।

सड़ी गली सब्जियों के ऊपर से गुजर रहे बच्चे

आखिर स्वच्छता को लेकर कैसे होती है मानेटिंग, इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है सिर्फ स्वच्छता की योजनाएं चल रही है लेकिन वह सिर्फ कागजो तक ही सिमट चुकी है प्रति शनिवार को बालसमुद में हाट बाजार लगता है लेकिन रविवार को कोई सफाई नही होती जबकि उक्त परिसर के ठीक आसपास चार स्कूल संचालित होते है और बच्चे सड़ी गली सब्जियों सहित गंदगी से गुजरते है।

गंदा पानी जा रहा लोगो के घरों तक

जबकि प्रतिवर्ष हाट बाजार का ठेका होता है जिसमे हजारो रुपये पंचायत के पास आते है लेकिन बाजार स्थल की ओर कोई ध्यान नही दिया जाता। यहाँ स्वच्छता के अलावा एक ओर बड़ी लापरवाही सामने आई है यहाँ वर्षो पुरानी नलजल योजना की पाइप लाइन है जो अब जगह जगह से खराब हो रही है जिसके अधिकांस वाल्व खराब हो चुके है जिसमे से गंदा पानी पाइप लाइन के माध्यम से लोगो के घरों तक चला जाता है।