Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः हंगामों के बीच चली नगर पालिका परिषद की बैठक

image

Aug 3, 2019

मनीष जायसवाल- नेपानगर नगर पालिका परिषद में हंगामे के साथ शुरू हुई परिषद् की बैठक। कांग्रेस के प्रतिपक्षनेता गेंदालाल मौर्य बैठक शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक हंगामा करते नजर आए। मौर्य पहले तो बैठक शुरू होने से पहले कुर्सी को लेकर हंगामा करते रहे। फिर बाद में बैठक शुरू होने के बाद पीआईसी की बैठक में स्वीकृत हुए लाखों रूपयों के विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चैहान से बहस करते नजर आए। इस तरह कांग्रेस के सभी पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओं को 24 वार्डो में होने वाले 14 बिंदुओं के विकास कार्यो के हर प्रस्ताव पर हंगामा मचाते रहे।

14 बिंदुओं के विकास कार्यो के प्रस्ताव पर कांग्रेसी पार्षदों ने हल्लाबोल करते हुए लगाई मुहर

नेपानगर नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में एक घंटा देरी से शुरू हुई परिषद की बैठक। यह बैठक नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चैहान और नव नियुक्त महिला सीएमओं किर्ती चैहान सहित नगर पालिका के 24 वार्डो के पार्षद की मौजूदगी में संपन्न हुई। नगर में होने वाले 14 बिंदुओं के विकास कार्यो के प्रस्ताव पर कांग्रेसी पार्षदों ने हल्लाबोल करते हुए लगाई मुहर। कांग्रेस पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच विकास कार्यो को लेकर टीका टिप्पणी करते हुए नगर पालिका उपयंत्री विजय कुशवाह के कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं।

कांग्रेसी पार्षदों के हंगामे को शांत करने के लिए जल्दबाजी में महिला सीएमओं ने कुछ ऐसे शब्द शैली का उपयोग किया कि नगर पालिका के विकास सम्बंधित पूर्व में व वर्तमान में किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी जिसे भी चाहिए तो वे नगर पालिका परिषद् नेपानगर में आरटीआई के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस पर सभी कांग्रेसी पार्षद भड़क उठे और कहा कि अभी तो प्रस्ताव पास ही नहीं हुए और आप अभी से आरटीआई लगाकार जानकारी लेने की बात कर रहे हैं।