Loading...
अभी-अभी:

पूर्व जिला महामंत्री के पत्र ने कांग्रेसी खेमे में बढ़ाई बेचैनी, सिंधिया के नाम लिखा पत्र

image

Dec 3, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला महामंत्री मोहन माहेश्वरी के दो पत्रों ने कांग्रेसी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। मोहन माहेश्वरी ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम लिखे पत्र में कहा है कि जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार के लिए कोई प्रयास नहीं किए है। प्रत्याशियों ने अपने दम पर चुनाव लड़ा है वह किसी से प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने नहीं पहुंचे ना ही कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान की पर्चियां भी वितरित नहीं की गई चुनाव अभियान के लिए कोई समितियों का भी गठन नहीं किया गया। कई प्रमुख बाजारों में जिला अध्यक्ष के जाने से कांग्रेस प्रत्याशियों की स्थिति और ज्यादा सुदृढ़ होती लेकिन जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा प्रत्याशियों के साथ खुलकर सामने नहीं आए। जिसका प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को लाभ होगा। यदि ऐसा ही चलता रहा तो 2019 में होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस को बड़ी परेशानी आने वाली है ।इसलिए उन्होंने जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को तुरंत हटाने की मांग की है।

इस बारे में वे ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी 8 तारीख को राजस्थान में जाकर मुलाकात करने वाले हैं। उधर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि कांग्रेस नेता माहेश्वरी की शिकायत की प्रवृत्ति आदत में शुमार है इससे पहले भी वे  स्वर्गीय प्रकाश खंडेलवाल व स्वर्गीय दर्शन सिंह पर भी उंगली उठाते रहे हैं और उनकी शिकायत करते रहे हैं। इसलिए उनकी बात हो ज्यादा तवज्जो देना ठीक नहीं है वह वरिष्ठ नेतृत्व को माहेश्वरी के बारे में जानकारी जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के हर प्रत्याशी के साथ चुनाव के दौरान खड़े रहे हैं। जबकि माहेश्वरी ने देवेन्द्र शर्मा पर आरोप लगाया था कि वह सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए बड़े नेताओं के आने पर सामने आ जाते थे। पूर्व महामंत्री और जिला अध्यक्ष के बीच चल रहा शीत युद्ध किस करवट मोड़ लेगा यह कह पाना मुश्किल है। सभी को 11 दिसंबर का इंतजार है। उसके बाद ही किसी तरह की कार्यवाही संभावित है।